
दो बदमाश मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार, अवैध हथियार व लूटी गई नगदी-जेवरात बरामद
थाना भावनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम स्याल में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग तेजपाल वर्मा के घर में घुसकर उन्हें बंधक बनाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा घर में रखी नगदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए। घायल अवस्था में उन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना भावनपुर पर मु0अ0सं0 281/25 धारा 309(6), 331(6), 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गईं। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर थाना भावनपुर पुलिस ने छोईया पुलिया स्याल रोड पर घेराबंदी की, जहां बदमाश रुपये व जेवरात का बंटवारा कर रहे थे। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश साहिल पुत्र नफीस व अलीशान पुत्र नजीमुल्ला गोली लगने से घायल हुए तथा मौके पर गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस, लूटी गई नगदी व जेवरात बरामद हुए। चार अन्य आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
पकडे गए बदमाशों से 02 अवैध तमंचे 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस व
लूटे गए नकदी व आभूषण
पकडे गए अभियुक्तों साहिल व अलीशान पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। दोनों को चिकित्सकीय उपचार उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।