बहसूमा चेयरमैन व सभासदगणो ने नगर विकास राज्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट


मेरठ। आदर्श नगर पंचायत बहसूमा के कौशल विकास के लिए एवं गरीबों के आवास बनाये जाने को लेकर चैयरमेन सचिन सुकड़ी व सभासद अरुण जाटव, दीपक गुर्जर, चीनू जाटव आदि को साथ लेकर नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर से लखनऊ बापू भवन मे शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर चैयरमेन ने नगर पंचायत के विकास कार्यों वृद्धि तथा जनता की आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ने नगर के विकास योजनाओं को लेकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जल्द से जल्द सरकार द्वारा जारी योजना का लाभ नगर पंचायत को दिलाये जाने एवं  सरकार की और से हर संभव मदद का दिलाये जाने का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी और आदर्श नगर पंचायत की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे घरों के संबंध में लखनऊ आवास विकास योजना टुडा ऑफिस में जाकर उच्चाधिकारियों से मिले। उच्चाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आदर्श नगर पंचायत बहसूमा में आवास विकास योजना का कार्य शुरू किया जायेगा। इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन सचिन कुमार सुकड़ी, सभासद अरुण जाटव, सभासद दीपक गुर्जर, सभासद चीनू जाटव मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share