
लोहिया नगर थाना क्षेत्र के ल ब्लॉक में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। रात करीब 3 बजे एक युवक टॉर्च लेकर इलाके में घूमता और मकानों की रेकी करता दिखा। जानकारी के अनुसार, जैसे ही वह एक घर में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था, मकान मालिक पहले से जाग रहा था। उसने शोर मचाकर युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी तुरंत बाहर निकलकर भाग निकला।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी सड़क पर खड़ी एक स्विफ्ट कार में सवार होकर फरार हो गया, जिसमें पहले से ही 3-4 अन्य युवक बैठे हुए थे। स्थानीय लोगों ने उनका पीछा करने की कोशिश की, मगर आरोपी युवक और उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार चोरी और लूट की घटनाएँ पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े कर रही हैं।
लोहिया नगर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।