
● इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी
परिचय:-खबर से संबंधित फोटो भेजे गये हैं
बहसूमा। यूपी बोर्ड प्रयागराज से घोषित परिणाम को देखकर छात्र-छात्राएं के चेहरे खिल उठे। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। छात्र-छात्राओं ने अपने अंक प्राप्त कर खुशी जाहिर की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। नगर के समीप स्थित श्रीमनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज का परिणाम सत प्रतिशत रहा। कॉलेज के प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह एवं प्रधानाचार्या भावना चौधरी ने बताया कि हाईस्कूल की छात्रा वंदना ने 89.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि नंदिनी शर्मा ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा शिफा सलमानी ने 86.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में शिखा ने 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सोनम 78.4 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, दीपांशी चौधरी मैं 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल का अच्छा परिणाम घोषित हुआ है। छात्र-छात्राओं को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी। *वहीं दूसरी और सदरपुर में स्थित श्री स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज का* परिणाम सत प्रतिशत रहा। स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम 97.5 प्रतिशत रहा। जिसमें छात्र गौरव शर्मा ने 84.2 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि छात्रा सृष्टि जैनर ने 81.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, छात्रा रिया खंगवाल ने 78.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कक्षा 10 की छात्रा हिमांशी ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, छात्रा खुशी ने 85.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, छात्र कृष ने 84.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रबंधक ने सभी छात्र-छात्राओं को मिठाईयां खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही दूसरी ओर कस्बा रामराज में स्थित बाल शिशु मंदिर में हाईस्कूल परीक्षा में मनीषा रानी ने 85.5 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, रजत कुमार ने 85.3 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं उदय ने 81.16 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट परीक्षा विज्ञान वर्ग (अंग्रेजी माध्यम) में रितिका गोयल 92.2 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, हर्षदीप ने 86 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं आशीष कुमार पुत्र संजय ने 79.4 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, तथा इंटरमीडिएट के विज्ञान वर्ग (हिंदी माध्यम) में प्रिंसी 75 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान आंचल 72.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान तथा संध्या 72.2 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरव्यू वाणिज्य वर्ग में भव्य कटारिया ने 68.2 प्रतिशत के साथ प्रथम करणप्रीत सिंह 65.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं बलजिंदर सिंह ने 64 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय विद्यालय प्रबंधक राहुल बंसल एवं सह प्रबंधिका दिशा बंसल तथा प्रधानाचार्य उमेश कुमार शर्मा ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उन्हें आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। *नगर में स्थित नव जीवन इंटर कालेज में* हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। हाईस्कूल में आयुष कुमार ने 600 में से 522 अंक 87 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अभिषेक ने 600 में 491 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, मोहम्मद उमर 600 में से 483 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा। जबकि इण्टरमीडिएट परीक्षा में कु० कंचन ने 500 में से 384 अंक पाकर विद्यालय की टॉपर रही। जबकि देव ने 500 मे 381 अंक पाकर द्वितीय स्थान पर तथा आदित्य कुमार ने 500 में 365 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा। विशाल सर पर प्रधानाचार्य योगेश कुमार ने सभी छात्र-छात्रा को मिठाईयां खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।