
मेरठ ! उर्वशी जिन्हे किसी पहचान कि जरुरत नहीं फैमिली मे प्रॉब्लम होने के बाद वर्ष 2013 से अपने कॅरियर को चार चाँद लगा रही है! सबसे पहले मुंबई की टीम के साथ एक बड़ी फिल्म कीलव सेक्स इन साउथ एक्स जो मुंबई में रिलीज हुई थी ! उसके बादू मई मतपमे क्प दी मुंबई के कई प्रोडक्शन हाउस को 200 से ज्यादा स्टोरियां कंपनियों को दी! इन में कई यूट्यूब चौनल भी हैं उर्वशी ने बताया उनकी कई फिल्में मिलियंस में गई है जैसे की (नागिन का मिलन ) संत रविदास ‘उर्वशी चौधरी ने बताया उनके कुछ गाने सोनोटेक कंपनी से रिलीज है! ‘भक्ति सॉन्ग तो लाखों में है सोनोटेक कंपनी पर ही मेरी फिल्म रिलीज हुई है उनके फेसबुक पेज पर जो काफी मिलियंस में गई है और मैं इसी फिल्म लाइन में अपनी फिल्मों को प्रोड्यूस करना चाहती हूं जो सिर्फ अपने चौनल के लिए करूंगी ! उर्वशी चौधरी का कहना है वो यु पी के उन कलाकारों को मौका देना चाहती है! जिनमे टेलेंट तो है लेकिन पैसे की वजह से कही भी आ जा नहीं सकते मैं उनका साथ दूंगी ! मेरी आने वाली फिल्म कॉमेडी है जो आज 16 तारीख से शुरू हो जाएगी! हमारे आने वाली कॉमेडी फिल्मों में जो कलाकार कम कर रहे हैं वह हैं दीपा बालियां एहसान इलाही शादाब राय शीनू शिवम अनुज ठाकुर सोमवीर सिंह पवार सपना वर्मा और हमारे कैमरामैन विकास प्रजापति जी हैं मेकअप आर्टिस्ट मोनिका यादव जी हैं और मैं इतना सब कुछ मेरठ में रहकर जो कर पा रही हूं वह अतुल शर्मा मां का बहुत बड़ा सहयोग है जो सभी हमेशा खड़ी होती है !