एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन, कई समाजसेवी संगठन रहे उपस्थित


– राष्ट्रीय एकता और लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ – डा० सोमेंद्र तोमर

मेरठ। बच्चा पार्क स्थित आई.एम.ए. हॉल में शनिवार को “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा मेरठ महानगर के अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने की। बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यमंत्री डा० सोमेंद्र तोमर द्वारा किया गया।बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, व्यापारी संगठनों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया और इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक का मुख्य उद्देश्य “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के संबंध में विभिन्न वर्गों के विचारों और सुझावों को एकत्रित करना तथा आगामी माह में विश्वविद्यालय स्तर पर एक भव्य जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाना था। बैठक के दौरान शिक्षक संगठन से प्रो० मनोज सिवाच ने प्रस्ताव पढ़कर सुनाया और इसकी आवश्यकता पर विस्तृत प्रकाश डाला। चिकित्सक संगठन से डॉ. विश्वजीत बैम्बी और डॉ. सुमित उपाध्याय ने इस पहल को समर्थन देते हुए कहा कि यह राष्ट्र के संसाधनों की बचत के लिए अत्यंत आवश्यक है। व्यापारी संगठनों से सरदार दलजीत सिंह और विजय आनंद ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से व्यापार प्रभावित होता है, इसलिए इस प्रस्ताव का समर्थन किया जाना चाहिए। इस्माईल पी0जी0 कालेज की प्राचार्या प्रो0 अनीता राठी ने कहा कि छात्रों में चुनाव की बारंबारता पर तर्क होता है और वे अपने छात्र संगठन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएंगी। अधिवक्ता संगठन से एडवोकेट रविंद्र ने कहा कि चुनावों के दौरान अदालतों में कार्य बाधित होता है, जिससे कानूनी प्रक्रिया धीमी पड़ती है। सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल जैन ने बताया कि मेरठ में 150 सीबीएसई स्कूल इस पहल का समर्थन करेंगे और जन-जागरूकता बढ़ाने में सहयोग करेंगे। सर्वाेदय संस्था के राहुल केसरवानी ने कहा कि उनके संगठन से जुड़े 150 विद्यालय इस अभियान से जुड़ेंगे और इसे व्यापक स्तर पर प्रचारित करेंगे। अरुणोदय सामाजिक संगठन की डॉ. अनुभूति चौहान ने कहा कि मेरठ के कार्य कर रहें 35 से अधिक सामाजिक संगठन भी इस अभियान को समर्थन देंगे और जन-जागरूकता अभियान चलाएंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी माह में मेरठ में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें गैर-राजनीतिक संगठनों और सामाजिक समूहों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने सभी संगठनों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया और कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” का उद्देश्य देश को एकजुट करना और संसाधनों की बचत करना है। उन्होंने इस विषय पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया। महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने कहा कि यह जन-जागरूकता का अभियान है, जिसे सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने सभी उपस्थित संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस अभियान को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

Please follow and like us:
Pin Share