मेरठ एसएसपी के आदेश पर अमजद उर्फ अमन के मसाज पार्लर सील, आरोपी फरार।

मेरठ। पंचशील उदय  में प्रकाशित खबर के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन टांडा के आदेश पर अमजद उर्फ अमन द्वारा संचालित दोनों मसाज पार्लर को बंद करा दिया गया है।

बीते दिन पंचशील उदय ने मसाज पार्लर की आड़ में हो रही संदिग्ध गतिविधियों को उजागर किया था। खबर सामने आते ही एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों मसाज पार्लर को सील कर दिया।

फिलहाल आरोपी अमजद उर्फ अमन फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

पंचशील उदय की टीम इस पूरे मामले पर पैनी नजर बनाए हुए है और आगे भी ऐसे मामलों को उजागर करती रहेगी, ताकि मासूम लोग इस तरह के जाल में फंसकर शिकार न बन सकें।

Please follow and like us: