मेरठ में ‘A One Studio Family Salon’ पर गोरखधंधे के आरोप, बार-बार शिकायतों के बावजूद पुलिस की चुप्पी सवालों के घेरे में

मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के मंगल पांडे नगर स्थित A One Studio Family Salon एक बार फिर विवादों में है। मोदीपुरम निवासी शेर सिंह पुत्र राम सिंह ने आरोप लगाया है कि यह सेंटर सैलून और मसाज के नाम पर अवैध गतिविधियों का अड्डा बना हुआ है।


शेर सिंह का कहना है कि उनके मोबाइल पर 7060698071 नंबर से लगातार कॉल आ रही थी, जिसमें उन्हें यहां मसाज सर्विस की जानकारी दी गई। 21 अगस्त 2025 को करीब 3 बजे जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें वास्तविकता का पता चला। शिकायतकर्ता के मुताबिक, सेंटर के अंदर संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे बाहर निकलने लगे तो रिसेप्शन पर बैठी युवती ने उनसे मारपीट की और 900 रुपये छीन लिए।

सबसे गंभीर बात यह है कि इस सेंटर पर पहले भी इसी तरह की शिकायतें हो चुकी हैं और संचालक “अमन’ जेल भी जा चुका है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन इस सेंटर के खिलाफ आवाज उठती है, लेकिन कार्रवाई न होना पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

शिकायतकर्ता ने साफ कहा है कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो वे कप्तान कार्यालय जाकर न्याय की मांग करेंगे।

अब देखना यह है कि मेरठ पुलिस इन आरोपों के बाद कब और कैसी कार्रवाई करती है। क्या इस बार वाकई गोरखधंधे पर लगाम लगेगी या फिर मामला फिर से ठंडे बस्ते में चला जाएगा?

Please follow and like us: