
बहसूमा। बुधवार को थाना परिसर में नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार व थाना प्रभारी इंदु वर्मा के समक्ष एमवी एक्ट व लावारिस सभी 27 वाहनों की नीलामी हुई। नीलामी में 17 कबाड़ियों ने जमानत राशि जमा कर बोली लगाई।जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम की तरफ से 17 एमवी एक्ट व 10 लावारिस वाहनों की वैल्यूएशन 152800 रूपये आंकी गई थी। कबाड़ियों से बोली लगाने से पहले जमानत की धरोहर राशि जमा कराई गई। सबसे अधिक बोली जाकिर राणा ने 185000 रुपए लगाकर की बोली अपने नाम की। जाकिर राणा ने जमानत की धरोहर राशि ₹50000 पहले ही जमा कर दिए थे। बाकी पेमेंट 135000 ट्रेजरी के माध्यम से जमा किए जाएंगे। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि सभी 27 वाहनों की नीलामी पूरी प्रक्रिया अपनाते हुए नीलामी छोड़ दी गई है।