राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर छात्रों को एल्बेंडाजोल टैबलेट का वितरण किया गया


मेरठ। बिजनौर मार्ग पर स्थित डीमोंटफोर्ट एकेडमी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत छात्रों को एल्बेंडाजोल टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार संपन्न हुआ। विद्यालय के शिक्षकों ने पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया। प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा एवं अकादमी निदेशक डॉ. के.के. शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस पहल का उद्देश्य छात्रों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना था। विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी छात्रों के अच्छे स्वास्थ्य एवं समग्र विकास हेतु ऐसे स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Please follow and like us:
Pin Share