
मेरठ – पशुपालन विभाग एवं दुग्ध विकास विभाग द्वारा संचालित मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत आज मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में पशुपालन निदेशालय एवं दुग्ध विकास विभाग लखनऊ से सीधे ई-लाटरी के माध्यम से रैंडमाईजेशन उपरांत जनपद में 29 आवेदको में से 04 लाथार्थियो जगमोहन सिंह पुत्र रामपाल सिंह, निवासी कलीना, जनपद मेरठ, श्रीमती सुनीता पत्नी सत्येन्द्र कुमार निवासी दबथवा गढी, जनपद मेरठ, टिटू कुमार पुत्र बाबू चन्द निवासी दौराला, जनपद मेरठ, विवेक चौहान पुत्र श्यामलाल, निवासी मैनापूठी जनपद मेरठ का चयन ई-लॉटरी के द्वारा किया गया तथा 25 आवेदको को प्रतीक्षारत सूची में सम्मिलित किया गया है। चयनित लाभार्थियो को बधाइयां दी गई। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 संदीप कुमार, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी पंकज एवं जिला अग्रणी प्रबंधक उपस्थित रहे।