राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत किया गया गतिविधि का आयोजन



मेरठ – कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में एक जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. किरन प्रदीप के संरक्षण में छात्राओं को यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराया गया। सर्वप्रथम रोड सेफ्टी क्लब की समन्वयक डॉ. पूजा राय ने इस अभियान के विषय में छात्राओं को जानकारी दी एवं रोड सेफ्टी क्लब की सदस्य छात्राओं ने यातायात सुरक्षा संबंधी नियमों जैसे सड़क पर वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियां, ट्रैफिक नियमों, हेल्पलाइन नंबर्स इत्यादि के विषय में महाविद्यालय की अन्य छात्राओं को अवगत कराया। इसके साथ ही यातायात सुरक्षा संबंधी नियमों को महाविद्यालय में अलग-अलग जगह पर नोटिस बोर्ड पर लगाकर सबको इस विषय पर जागरूक किया गया। उपरोक्त गतिविधि में रोड सेफ्टी क्लब की सदस्य गरिमा,  अंजू, कल्पना नारायण एवं मंतशा इत्यादि प्रवक्ताओं का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में कनिष्का, आकांक्षा, लेखिता, आशी, साक्षी छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की।

Please follow and like us:
Pin Share