
साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में “बहुविषयक अनुसंधान में उभरते रुझान” विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. एन.एच. सुब्बलिंगा स्वामी (सलाहकार, छात्रवृत्ति एवं अनुदान ब्यूरो, एआईसीटीई), पुनीत अग्रवाल (वाइस चेयरमैन), डॉ. अजय कुमार (निदेशक), डॉ. संजय सिंह (कैंपस निदेशक, एमआईईटी मेरठ), डॉ. मीनाक्षी शर्मा (डीन, छात्र कल्याण), डॉ. जुगल किशोर गुप्ता सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. अक्षय द्विवेदी (डीन, एसआरआईसी, आईआईटी रुड़की) और डॉ. मुत्थु सिंगाराम (आईआईटी मद्रास) ने अनुसंधान और प्रौद्योगिकी में नवीनतम रुझानों पर अपने विचार साझा किए। सम्मेलन में 90 से अधिक शोधपत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 60 शोधपत्रों को संशोधन के उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। सभी शोधपत्रों की मौलिकता की जांच सॉफ्टवेयर के माध्यम से की गई। इस सम्मेलन को रूस, शिकागो, कनाडा सहित दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और अन्य प्रतिष्ठित भारतीय एवं विदेशी संस्थानों से शोधपत्र प्राप्त हुए, जो इस आयोजन की वैश्विक प्रासंगिकता को दर्शाता है। तकनीकी सत्रों के दौरान नवीन विषय “मेमोरी उपकरणों में नैनोइलेक्ट्रॉनिक्स” पर प्रो. (डॉ.) सज्जाद अहमद लोन (जामिया मिलिया इस्लामिया) ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस महत्वपूर्ण अवसर पर डॉ. जुगल किशोर गुप्ता, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. विजई सिंह, डॉ. राणा तबस्सुम, डॉ. पूजा द्विवेदी, डॉ. स्वाति वेद एवं अरुण कुमार शुक्ला का विशेष योगदान रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन ने बहुविषयक अनुसंधान और नवाचार को नई दिशा देने का कार्य किया, जिसमें शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं ने अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।