सांप के काटने से एक युवक की मौत


परिचय:-युवक का फाइल फोटो
बहसूमा। शनिवार की देर रात्रि अकबरपुर सादात निवासी एक युवा के खाना खाने के बाद सो गया था रात्रि के समय जहरीला सांप ने काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी। थाना पुलिस ने सपेरे को बुलाकर जहरीला सांप को पकड़वा दिया और मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ मोर्चरी भिजवा दिया। घटना की रिपोर्ट परिजनों दे इत्तेफाकिया में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अकबर सादात निवासी अमित कुमार पुत्र विजयपाल कश्यप उम्र 27 वर्ष शनिवार की देर रात अपने घर में सोया हुआ था देर रात में अचानक एक जहरीला सांप उसके कमरे में घुस गया, और सोते हुए बारी-बारी से उसे काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और मौके पर ही मौत हो गई जब सुबह परिजनों ने देखा तो सांप उसकी बगल में बैठा हुआ था। उसकी मौत की खबर से ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने थाना पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी। पुलिस ने सांप को पकड़वाने के लिए वन विभाग को बुलवाया, जिसमें बडी मशक्कत करने के बाद सांप को पड़क लिया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ मोर्चरी भेज दिया है। घटना की रिपोर्ट इत्तेफाकिया में दर्ज कराई है।अमित की मौत से परिजनों में रो-रोकर बुरा हाल है।

Please follow and like us:
Pin Share