एक महिला ने चार लोगों पर मारपीट करने की कराई रिपोर्ट दर्ज

PU


बहसूमा। क्षेत्र के गांव माखननगर निवासी एक महिला ने अपने ही गांव के चार लोगों पर गाली-गलौज कर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी उदयपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव माखननगर निवासी महिला शिवानी पत्नी सचिन ने तहरीर देते हुए बताया कि उसके गांव के ही अनिल पुत्र किरण सिंह, सागर पुत्र अनिल, रिकल पुत्र जगसोरण, शिवांग पुत्र विकल ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की डॉक्टरी करा दी गई है। थाने पर पीड़िता ने तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Please follow and like us:
Pin Share