
बहसूमा। कर्ज में डूबे एवं ग्रह क्लेश के चलते एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मेरठ रेंफर कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।समाचार लिखे जाने तक थाना पर तहरीर नहीं पहुंची थी। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर नहीं आई है तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने बताया कि रूड़की के मौहल्ला कुम्हार वाली गली निवासी सुमित जैन पुत्र राकेश जैन की शादी शगुन गुप्ता से हुई थी। सोमवार की शाम अपनी ससुराल गया वही कर्ज में डूबे हुए सुमित का ग्रह कलेश की बात सामने आई। जिसके चलते सुमित जैन कार बैठकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मेरठ भेज दिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।