कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में समस्त अधिशासी अधिकारियों के साथ वित्त आयोग की समीक्षा के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में दिये गये प्रस्ताव बिन्दुओ पर चर्चा करते हुये जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देशित किया कि वाॅटर हार्वेस्टिंग, वाॅटर टैंकर, अमृत सरोवर, मोबाइल टाॅयलेट, वाॅटर एटीएम, नालो का निर्माण, जलभराव की समस्या का समाधान, कूडा सेगरेशन प्लांट, साफ-सफाई, पार्कों का सौन्दर्यीकरण, वाॅटर एटीएम को प्राथमिकता पर लेते हुये प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का अनुमोदन किया जाये। इसके अतिरिक्त अन्य प्रस्ताव बिन्दुओ का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त कार्यों को प्राथमिकता पर लेेते हुये गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies