नौचंदी थाना क्षेत्र के आवास विकास चौराहे पर बिल्डिंग में लगी भीषण आग , दमकल ने पाया काबू।



मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित गुरुद्वारा रोड पर सोमवार को एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग बिल्डिंग में स्थित एक दुकान और  शराब के ठेके के पास लगी, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। यह क्षेत्र पूरी तरह रिहायशी है, जिससे आग की गंभीरता और बढ़ गई।



सूचना मिलते ही नौचंदी थाना पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से दुकान और ठेके में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

हालांकि गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान शॉर्ट सर्किट का लगाया जा रहा है, लेकिन स्पष्ट जानकारी जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।

Please follow and like us:
Pin Share