संत रविदास जयंती उत्सव पर विद्यालय में हुआ भव्य आयोजन


मेरठ। डीपीएम पब्लिक स्कूल  में महान संत और समाज सुधारक संत शिरोमणि रविदास की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक महान संत, कवि और समाज सुधारक थे। जिन्होंने समानता भक्ति और प्रेम का संदेश दिया। उन्होंने अपने समय में समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। विद्यालय के सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने जाति-पाति से ऊपर उठकर मानवता को सबसे बड़ी सेवा बताया। उनके विचारों को अपनाकर हम समाज में समरसता और भाईचारे को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें संत रविदास जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना चाहिए और परिश्रम व ईमानदारी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने संत रविदास के दोहे भजन एवं उनके जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किये जिसे सभी ने सराहा। विशेष रूप से विद्यालय के सांस्कृतिक दल द्वारा प्रस्तुत भजन मन चंगा तो कठौती में गंगा ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को संत रविदास के आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्राप्त किया।

Please follow and like us:
Pin Share