पुलिस के छापे में 35 हजार लीटर मिलावटी डीजल पेट्रोल बरामद ,शहर से लेकर देहात के पैट्रोल पंपों पर सप्लाई हो रहा था मिलवाटी डीजलपुलिस ने डीजल पेट्रोल चोरी कर मिलावट करने वाले 6 लोग किए गिरफ्तार

मेरठ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने गेझा गांव में छापेमारी की और वहां 35 हजार लीटर से अधिक डीजल और पेट्रोल पकड़ा गया जिसमें बड़ी मात्रा में मिलावटी तेल है , यह लोग तेल में सॉल्वेंट मिलकर मिलावटी तेल बनाकर सप्लाई कर रहे थे , पुलिस ने वहां पर गोदाम मालिक सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया है ।
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, बताया जा रहा है कि जब ओरिजिनल तेल का टैंकर पेट्रोल पंप पर सप्लाई करने के लिए निकलता था इसी बीच रास्ते में उसका जीपीएस निकाल देते थे इसके बाद भीड़भाड़ और भीड़ में घूमते थे टैंकर को गोदाम में ले जाते थे और इसमें से आधा तेल निकाल कर उसमें नकली तेल मिला देते थे और फिर जीपीएस लगा कर पेट्रोल पंप पर भेज देते थे
दरअसल, पुलिस को परतापुर थाना क्षेत्र के गेझा गांव में एक सूचना पर मनीष के तेल के गोदाम पर छापेमारी की ,जहां अवैध तरीके से तेल चोरी और मिलावट का खेल हो रहा था। पुलिस ने जिस गोदाम पर छापेमारी की वह खेत के बीच में बनाया गया था । बताया जा रहा है कि 35 हजार लीटर तेल मिला है जिसमें 12 000 लीटर ओरिजनल और 23000 लीटर मिलावटी तेल यहां से मिला है । जमीन के अंदर एक टैंकर भी मिला है । जब कोई कैंटर तेल डिपो से पेट्रोल या डीजल लेकर जाता था तो रास्ते में ही ये लोग उसका जीपीएस निकाल देते थे और फिर उसको घुमाते हुए गोदाम में ले जाते थे और वहां असली तेल निकालकर मिलावटी तेल भर देते थे और फिर उसके बाद जीपीएस लगाकर उसकी पेट्रोल पंप भेज देते थे , पुलिस ने यहां मलिक सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया है ।

इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि परतापुर थाना क्षेत्र के गेझा गांव में एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन के नेतृत्व में एक छापेमारी की गई जहां पर अवैध तेल गोदाम मिला है । जहां से 35000 लीटर तेल।बरामद हुआ है 12000 लीटर सही और 23000 लीटर मिलावटी तेल है । यहां से 6 लोग हिरासत में ले गए हैं । पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह तेल का डिपो जो होता है वहां से टैंकर निकलते हैं और वहां से जीपीएस निकाल लेते हैं और टैंकर पर गोदाम पर लाते हैं और तेल को यहां निकलते थे और उसमें मिलावटी तेल डाल दिया जाता था सॉल्वेंट से यह तेल तैयार कर रहे थे और दोबारा से जीपीएस लगाकर उनका पेट्रोल पंप पर भेज दिया जाता था जिसमें अभी पूछताछ चल रही है कि इसमें कौन-कौन शामिल है और कहां से करते थे और कब से कर रहे थे , सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

Please follow and like us:
Pin Share