
बहसूमा। जिलाधिकारी मेरठ एवं उप जिलाधिकारी मवाना के आदेशानुसार थाना बहसूमा परिसर में खड़े 17 एमवी एक्ट वाहन एवं 10 लावारिस वाहन की नीलामी आगामी 16 अप्रैल को कराई जाएगी। थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने बताया कि थाना परिसर में खड़े 17 एमवी एक्ट एवं 10 लावारिस वाहनो की नीलामी आगामी 16 अप्रैल को की जाएगी। जिसमें मेरठ क्षेत्र के समस्त कबड्डी भाग लेना सुनिश्चित करें। वह अपनी फर्म के कागजात एवं आधार कार्ड को साथ लाये।