मेरठ। – सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता मेरठ ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के “सहकार से समृद्धि“ की परिकल्पना के अनुरूप सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को आई०सी०ए०आर० पूसा रोड नई दिल्ली में एक मेगा इवेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त इवेंट में 10000 नई एम०पैक्स/डेयरी/मत्स्य सहकारी समितियों का सम्बोधन, प्रशिक्षण मोडयूल का लांचिग एवं नव गठित सहकारी समितियों को प्रमाणपत्र/रूपे के०सी०सी०/माईको ए०टी०एम० का वितरण होगा। समान्तर में एक कार्यकम लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। जनपद में उक्त मेगा इवेंट का सीधा प्रसारण जिला सहकारी बैंक लि० मेरठ के सभा कक्ष में होगा।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies