
मेरठ। खेल निदेशालय लखनऊ के निर्देशो के अनुपालन में कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ में दिनांक 02.04.2025 से 16.04.2025 तक 15 दिवसीय कुश्ती बालक/बालिकाओं का केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 37 बालक/बालिकाओ का चयन किया था। जिसमें 29 बालक एवं 07 बालिका कुल 36 बच्चो द्वारा प्रतिभाग किया गया। कुश्ती केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित बच्चो का वरिष्ठा सूची के आधार पर निदेशालय स्तर से आवासीय कुश्ती छात्रावास के लिए चयन किया जायेगा। कुश्ती प्रशिक्षण शिविर के संचालन मे चन्द्र विजय सिंह, अन्तार्राष्ट्रीय एन०आई०आर०गो० अध्यक्ष चयन समिति कर्मवीर सिह, कीडाधिकारी चन्दौली, देवी प्रसाद, कीडाधिकारी मऊ, जवाहर लाल यादव, कीडाधिकारी बलिया, एवं जयप्रकाश यादव, उपकीडाधिकरी, आजमगढ द्वारा किया गया। कुश्ती केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में आये डॉ० वी० के० सिंह जिलाधिकारी मेरठ को अब्दुल अहद, उपकीडाधिकारी मेरठ के द्वारा बुके एवं वैच लगाकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर सभी खिलाडियों को किट प्रदान की गयी। इस आयोजन पर ललित पंत, संदीप तोमर, कुलविन्दर चौधरी, भूपेश कुमार, श्रीमति अंशु रानी, श्रीमति निर्मला देवी अंशकालिक मानदेय अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक, एवं कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।