
मेरठ। – आयोजित हो रहे मेरठ महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन मेरठ के तत्वाधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय मेरठ द्वारा दिनांक 21.12.2024 से 25.12.2024 तक कुश्ती, हॉकी, बास्केटबॉल, भारौत्तोलन एवं वालीबॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ का आयोजन कराया जाना निर्धारित था। इसी के साथ ही “भारत रतन श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी” का जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाये जाने के उपलक्ष्य मे बुधवार को वालीबॉल पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्राप्त 10-00 बजे से किया गया।
इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमो ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एवं पुरस्कार वितरण अरूण कुमार राष्ट्रीय खिलाडी एवं धर्मेन्द्र कुमार, अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा वितरित किये गये। इस अवसर पर रमेश चौहान, पूर्व वालीबॉल प्रशिक्षक, बी०पी० चमौला, सचिव, जिला वालीबाल संघ मेरठ, अब्दुल अहद, सहायक प्रशिक्षक ललित पन्त, संदीप, श्रीमति अंशु रानी, श्रीमति अंशु दलाल, श्रीमति नेहा कश्यप, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक एवं कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। वालीबॉल प्रतियोगिता में वालीबॉल का फाईनल मैच हस्तिनापुर एवं निशान्त कल्ब, मेरठ के मध्य खेला गया जिसमे हस्तिनापुर ने 02-00 के सेट से विजय प्राप्त की।