लंदन वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में बुद्ध भूमि और स्पिरिचुअल ट्रायंगल होंगे आकर्षण का केंद्र

उत्तर प्रदेश पर्यटन पेश करेगा अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत – जयवीर सिंह

लखनऊ। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में 04 से 06 नवम्बर तक एक्सेल परिसर में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (डब्ल्यूटीएम) 2025 में उत्तर प्रदेश पर्यटन अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है। इस वैश्विक मंच पर राज्य अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, धार्मिक आस्था स्थलों और निवेश संभावनाओं को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेगा।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस आयोजन में उत्तर प्रदेश पर्यटन के स्टॉल पर कन्नौज की इत्र नगरी, स्पिरिचुअल ट्रायंगल (प्रयागराज-अयोध्या-काशी), यूनेस्को विश्व धरोहर ताजमहल, बौद्ध सर्किट और अयोध्या में श्रीराम मंदिर समेत राज्य के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों का प्रदर्शन किया जाएगा।

विश्व पटल पर दिखेगी ‘बुद्ध भूमि’ की झलक

जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश भगवान बुद्ध की कर्मभूमि होने के नाते ‘बुद्ध भूमि’ के रूप में विशेष पहचान रखता है।
राज्य में बुद्ध से जुड़े छह प्रमुख स्थल – सारनाथ, कुशीनगर, संकिसा, कपिलवस्तु, कौशांबी और श्रावस्ती – को जोड़ने वाला बौद्ध सर्किट विदेशी पर्यटकों के लिए ‘बोधि यात्रा’ का मार्ग प्रशस्त करता है।
हर वर्ष बड़ी संख्या में बौद्ध धर्मावलंबी देशों से पर्यटक इन तीर्थ स्थलों का भ्रमण करने आते हैं। इस बार वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में इन स्थलों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।

पर्यटन और निवेश का साझा मंच

तीन दिवसीय डब्ल्यूटीएम आयोजन में दुनिया भर के पर्यटन विशेषज्ञ, निवेशक, नीति-निर्माता और युवा पेशेवर भाग लेंगे।
यह आयोजन बी2बी मीटिंग्स, साझेदारी के अवसर, समावेशी पर्यटन, और नवाचार जैसे विषयों पर केंद्रित रहेगा।
जयवीर सिंह ने कहा कि “ऐसे आयोजन उत्तर प्रदेश को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाने में सहायक होंगे और राज्य में पर्यटन निवेश के नए द्वार खोलेंगे।”

कन्नौज की इत्र विरासत बनेगी विशेष आकर्षण

पर्यटन स्टॉल पर कन्नौज की इत्र विरासत और पारंपरिक शिल्प कौशल को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।
साथ ही, प्रयागराज-अयोध्या-काशी को जोड़ने वाला स्पिरिचुअल ट्रायंगल राज्य की आध्यात्मिक ताकत और धार्मिक पर्यटन क्षमता को दर्शाएगा

वैश्विक पहचान की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश

मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों और ट्रैवल मार्केट्स में भागीदारी के माध्यम से राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यटन विविधता को विश्व के सामने रखता रहा है।
लंदन में आयोजित वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट जैसे आयोजन न केवल पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग के अवसर बढ़ाते हैं, बल्कि विश्व पर्यटन के नए युग की मजबूत नींव रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Please follow and like us: