जन औषधि केंद्र  पहले दिन शॉप नंबर 4 राजनगर सेक्टर 10  पर बड़े धूमधाम से शुरुआत की




प्रधान मंत्री जन औषधि दिवस जो कि 1 मार्च से 7 मार्च तक मनाया जा रहा है आज 1 मार्च को इसकी शुरुआत बहुत ही हर्ष के साथ हम सब सदस्यों ने जन औषधि केंद्र  पहले दिन शॉप नंबर 4 राजनगर सेक्टर 10  पर बड़े धूमधाम से शुरुआत की जिसमें हमारी गाजियाबाद की निगम समिति की मेयर  सुनीता दयाल ने  अपने शुभ हाथों से कार्यक्रम का प्रारंभ किया जिसमें नगर के निवासी ने बहुत उत्साहित होकर सम्मिलित हुए राज नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी सम्मिलित हुए जिन्होंने जन औषधि के लिए अपने विचार रखें मेयर जी ने सभी को बताया कि प्रधानमंत्री  की जो दवाई है वह हमें क्यों लेनी चाहिए दाम कम दवाई उत्तम के नारे के साथ हमारी पदयात्रा आरंभ हुई जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने एवं वहां के निवासियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा इसमें हमारे साथ जन औषधि के बड़े अधिकारी  अमित राजपूत जी हमारे बीच उपस्थित रहे हमने बच्चों को चॉकलेट दी और सभी को अल्पाहार कराया यह कार्यक्रम सभी ने सराहा  प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की संचालिका  आकांक्षा गुप्ता  ने सभी का धन्यवाद किया, और सम्मिलित हुए, भूपेंद्र तिवारी, सतेंद्र अग्रवाल, अमित गोयल और रोहित गर्ग  l

Please follow and like us:
Pin Share