प्रयागराज में टीचर के थप्पड़ से मासूम की मौत, परिजनों में ग़म और ग़ुस्सा



प्रयागराज से एक दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नर्सरी में पढ़ने वाले साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे की मौत कथित तौर पर टीचर के थप्पड़ से हो गई। परिजनों का आरोप है कि टीचर की पिटाई के बाद बच्चे का सिर बेंच से टकरा गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

◆ भाई का बयान: मृतक छात्र के भाई ने मीडिया को बताया, “टीचर ने उसे थप्पड़ मारा जिससे उसका सिर बेंच से टकरा गया। इसके बाद उसके मुंह और नाक से खून बहने लगा।”

बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार और स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन और टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस जांच में जुटी: पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी टीचर से पूछताछ की जा रही है। स्कूल प्रशासन से भी जवाब-तलबी की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे बच्चे की मौत की असली वजह साफ हो सकेगी।

यह घटना एक बार फिर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और शिक्षक व्यवहार को लेकर सवाल खड़े कर रही है।

Please follow and like us:
Pin Share