मेरठ में अरिहंत प्रकाशन पर दो स्थानों पर इनकम टैक्स का छापा



दिन निकलते ही आयकर विभाग ने शुरू की कार्रवाई ,व्यापारियों में मची खलबली

मेरठ।  बृहस्पतिवार की सुबह मेरठ में शहर के बड़े प्रकाशन अरिहंत प्रकाशन की साकेत स्थित कोठी, प्रेस और ऑफिस पर सुबह सुबह टीम पहुंची है। यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। अरिहंत प्रकाशन के मालिक योगेश जैन साकेत में कोठी नंबर 147 में रहते हैं। सुबह ही आयकर की टीमें उनके यहां पहुंची है। दस्तावेज खंगाल रही है।

अरिहंत प्रकाशन बड़े प्रकाशकों में गिना जाता है। देशभर में इनकी छापी किताबें, गाइडें और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों की पुस्तकें चलती हैं। वहीं लगातार शहर में उद्यमियों के यहां इनकम टैक्स की रेड से खलबली मची है। अरिहंत प्रकाश की प्रेस टीपी नगर थाना क्षेत्र में बागपत रोड पर है।

सुशांत सिटी में मनोज सिंघल के यहां भी टीम छापा मारने पहुंची है। बताया जा रहा है कि मनोज सिंघल अरिहंत प्रकाशन के लिए जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम देखते हैं। इसलिए टीमें वहां भी गई हैं। साथ ही टीम अरिहंत प्रकाशन के टीपी नगर के ऑफिस और दिल्ली मेरठ बाईपास स्थित प्रेस पर भी पहुंची है। सभी जगह टीमों ने एक साथ रेड डाली है।

Please follow and like us:
Pin Share