मेरठ में गंजे लग रहे गंजों को बाल आने की दवा, सैकडो की तादाद में पहुंचे गंजे रोड हुआ जाम,जाम में फांसी एम्बुलेंस


मेरठ के लिसाड़ी गेट से एक अनोखा कारनामा सामने आया है जहां गंजों को बाल आने का ऑफर देकर उनके सर पर बाल आने की दवाई लगाई जा रही है दवाई लगाने वाले खुद गंजे हैं जहां दवाई लगाने के एक व्यक्ति से ₹20 का चार्ज ले रहे हैं वही सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठा होकर दवा लगवाने पहुंच गई जिसके चलते जाम लग गया वहीं जाम के चलते एंबुलेंस जाम में फस गई

दरअसल आपको बता दे की साड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन में रविवार को करीब 4:00 बजे एक अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिला है जहां बिजनौर का रहने वाला सलमान नाम का शख्स गुंजन को बाल आने की दवाई लगाने पहुंच गया हैरत की बात थी कि सलमान और दवा लगाने पहुंचे जबकि उनके पास दवा लगवाने पहुंच रहे लोगों के सर पर बाल आने का दावा कर दावा कर रहे हैं वही मेरठ हरियाणा दिल्ली से ही दूर-दूर से लोग उसके पास बाल आने की दवा लगवाने पहुंच रहे हैं सलमान की टीम सर पर बाल आने की दवा लगवाने वाले हर एक शख्स से ₹20 ले रही है वहीं भारी भीड़ के पहुंचने के बाद रोड जाम हो गया जिसके चलते एक एंबुलेंस जाम में फंस गई वही जाम की सूचना पर पुलिस का कहना है कि ऐसा कोई मामला अभी सामने आया है मामले की जांच कराई जा रही है

Please follow and like us:
Pin Share