ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करें: नवागत डीएम अभिषेक पांडे का संदेश

हापुड़: जनपद हापुड़ को आज नया प्रशासनिक नेतृत्व मिला जब नवागत जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में पहुंचकर अपना औपचारिक कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ परिचय बैठक की।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम तथा अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार सहित जिले के समस्त उपजिलाधिकारी, कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करते हुए टीम भावना से कार्य करने का संदेश दिया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “मेरी आप सभी से यह अपेक्षा रहेगी कि आप सत्य निष्ठा, पारदर्शिता और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। जनहित और विकास कार्यों को सर्वोपरि प्राथमिकता दी जाएगी।”

जिलाधिकारी की इस नई नियुक्ति से जनपद हापुड़ में प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा और गति की उम्मीद जताई जा रही है। अभिषेक पांडे एक कर्मठ और संवेदनशील प्रशासनिक अधिकारी माने जाते हैं, और उनके नेतृत्व में जिले में विकास कार्यों को मजबूती मिलने की संभावना है।

Please follow and like us:
Pin Share