बड़े हर्ष का विषय है की विहिप अपने जीवन काल के 56 वर्ष पूर्ण कर चुका है जिनमें लाखों करोड़ों धर्मप्रहरियों का योगदान रहा जिन्होंने इस वट वृक्ष के नन्हें पौधे को धर्म की पुन: स्थापना के रूप में सींचा और आज यह नन्हा पौधा ऐसे ही समर्पित धर्मप्रहरियो के समर्पण के कारण वास्तव में एक वट वृक्ष के रूप में हम सभी के सामने खड़ा है जो हिन्दू धर्म की पुन: स्थापना के लिए भिन्न भिन्न माध्यमों से समाज में कार्य कर रहा है।
इसी उपलक्ष्य में विहिप स्थापना दिवस का भव्य कार्यक्रम हापुड़ जिले द्वारा राजमहल बैंक्वेट हॉल (चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स), चंडी रोड, हापुड़ दिनांक 05 सितम्बर 2021 प्रात: 10:30 बजे होना सुनिश्चित हुआ है।
कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद् के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री श्रीमान वाई. राघवल्लू जी मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन करेंगे। जिसमें आप सभी धर्मप्रहरियों का हार्दिक अभिनंदन है।