
अतुल शर्मा (पंचशील उदय संवाददाता)
हापुड़— आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर पर डॉ.रोहिणी घावरी द्वारा मानसिक व शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप के बाद वाल्मीकि समाज में आक्रोश फैल गया है। शनिवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) संगठन के पश्चिम उत्तर प्रदेश के कार्यकताओं ने प्रेसवार्ता के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा न्याय नही मिलने पर धरना प्रर्दशन आन्दोलन की दी चेतावनी।
वही प्रेसवार्ता के दौरान संगठन के राष्ट्रीय मुख्य निर्देशक कर्मवीर लल्ला बाबू द्रविड़ ने कहा यदि डॉ.रोहिणी घावरी को शीघ्र न्याय नहीं मिला,तो प्रदेश भर में विरोध-प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज न्याय नहीद मिलने तक चुप नहीं बैठेगा। सांसद चंन्द्रशेखर की सदस्यता समाप्त करने की भी मांग केंद्र सरकार से की जाएगी।संगठन के लोगों ने ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि सांसद चंद्रशेखर ने मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी डॉ.रोहिणी घावरी को पहले पार्टी में शामिल कर नजदीकी संबंध बनाए और फिर विवाह का झांसा देकर लंबे समय तक मानसिक एवं शारीरिक शोषण किया। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि चंद्रशेखर पूर्व में भी कई युवकों पर हमला करा चुके हैं और यह कोई पहली घटना नहीं है। संगठन के मेरठ मण्डल प्रमुख दीपक चन्द्र ने सांसद चंद्रशेखर के खिलाफ मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न के तहत एफआईआर दर्ज करने पीड़िता को उचित मुआवजा देने वाल्मीकि समाज के लोगों पर हो रहे राजनीतिक अत्याचारों पर रोक लगाने की मांग की गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रभारी रोबर्ट चौधरी,उपाध्यक्ष गौरव वाल्मीकि(आगरा मंडल),अनिल कल्याणी (गाजियाबाद),आदित्य सूद (हापुड़ जिलाध्यक्ष), दीपक चंद्रा (मेरठ मंडल प्रमुख),अनिल लशकारी,मदन लाल,शिवम बिल्ला,दिनेश वाल्मीकि, सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।