- थानाध्यक्ष मुनीष प्रताप सिंह के नेतृव में पुलिस टीम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
उर्स हजरत मौलाना अब्दुल रहीम शाह उर्फ़ मुल्ला संगी मामू भांजे व पंचपीर साहब स्थान पर लगे 55 वें उर्स मेले में प्रशासन को मदद मिल सके और वह भी सुरक्षित रहे। मेला ठेकेदार कुतबी अंसारी व मनोज तोमर ने विभिन्न स्थानों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। जिनकी मॉनिटरिंग को लेकर प्रशासन को भी अवगत कराया गया है।
मेला ठेकेदार कुतबी अंसारी ने बताया कि उर्स मेले में पहले सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर व्यवस्थाएं की गयी है। जिससे कि प्रशासन को मदद मिल सके व उर्स मेले का शांति पूर्ण संचालन हो सके। मेला सदर आस मोहम्मद ने बताया कि उर्स मेले का बाजार मीना बाजार के नाम पर मसहूर है। जहां पर धौलाना सहित क्षेत्र के कई गांवों से लोग पहुंचते हैं और यहां खरीदारी करते हैं। ऐसे में इस बाजार को सुरक्षित भी रखा जाना चाहिए। जिसमे मेला कमेटी भी अपने स्तर पर सुरक्षा को और कड़ा करते हुए अपना अहम योगदान निभाते हैं।
मेला प्रभारी उप निरीक्षक सुशील कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह के नेतृव में उर्स मेला में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए है व अपराध पर अंकुश लगाये जाने हेतू मेले में तीसरी नजर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गयी है जिससे मीना बाजार व मेले में बिना बजह घूमने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस अपनी कड़ी नजर रख सके। मेले में उप निरीक्षक सुशील कुमार यादव के नेतृव में पुलिस टीम में एसआई रघुराज सिंह, एसआई कविता, सोनू कुमार, गुल मोहम्मद, प्रशांत कुमार, रोहित, राजकुमार, मोनिका चन्देल, प्रीति रानी, कुशुमलता सहित दर्जनों से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।