भीषण गर्मी के बीच ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त, दो अधिशासी अभियंता समेत चार निलम्बित

मेरठ : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के विद्युत वितरण खण्ड, हापुड़ के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, बाबूगढ़ पर स्थापित 10 एमवीए पावर परिवर्तक 11 मई को क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी जाँच त्रि-सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर कराई गयी। जाँच में पाया गया कि 11 केवी औद्योगिक पोषक पर फाल्ट के दौरान परिवर्तक में आन्तरिक दोष उत्पन्न हुआ। उपकेन्द्र पर प्रोटेक्शन प्रणाली भी कार्यशील न होने के कारण 10 एमवीए पावर परिवर्तक क्षतिग्रस्त हुआ, जिससे उपभोक्ताओं को विद्युत बाधित होने पर परेशानी का सामना करना पड़ा एवं विभाग को वित्तीय हानि हुई। उपरोक्त के दृष्टिगत राघवेन्द्र प्रताप वर्मा अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, हापुड़, राजवीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत परीक्षण खण्ड, हापुड़, तुषार श्रीवास्तव उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड-तृतीय, हापुड़ एवं अवधेश कुमार, अवर अभियन्ता, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, बाबूगढ़ अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड, हापुड़ को अपने धारित पद के अनुरूप कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वाहन में शिथिलता बरतने के कारण प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन, आई०ए०एस० ने बताया कि अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वाहन में शिथिलता बरतने, विभाग को वित्तीय हानि पहुँचाने पर किसी भी दशा में बक्शा नहीं जायेगा। निगम के लिए उपभोक्ता हित सर्वोपरि है। निगम की छवि धूमिल करने, कार्य में लापरवाही परिलक्षित होने पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Please follow and like us:
Pin Share