जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं के विषय में बताया – निशांत शिशोदिया

धौलाना विधानसभा के ब्लॉक धौलाना के ग्राम पारपा में हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा” धौलाना ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया ने आज यात्रा में लाभार्थियों साथ जनता को संबोधित कर केंद्र सरकार की योजनाओं के विषय में बताया था।

जनता को यह बात बताई कि भाजपा की सरकार केवल जनता की सेवा में विश्वास करती है इसीलिए सरकार की जो भी नीतियां आमजन के लिए आती हैं।

उसमें भाजपा कार्यकर्ताओं का यह उद्देश्य रहता है कि वह लाभप्रद नीति समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लाभार्थियों को प्रमाण पत्र आयुष्मान कार्ड वितरित किये, साथ में अभियान के मण्डल उपाध्यक्ष राहुल राणा , जुगेंद्र प्रधान पारपा , संतोष बहन , विनोद बीडीसी , रिंकु जी यात्रा आदि मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share