आज केवल लगाई जाएगी टीके की दूसरी डोज

PU

हापुड़ । सरकार की मंशा है कि कोरोना की आशंकित तीसरी लहर आने से पहले सभी को कोरोना रोधी टीका लगा दिया जाए। इतना ही नहीं कोशिश की जा रही है कि लोगों को दोनों डोज लगाकर पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित कर दिए जाए। इसके लिए अब प्रत्येक शनिवार को केवल दूसरी डोज ही लगेगी। शनिवार (आज) को 35 सत्र लगाकर टीके की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

जनपद के अभी तक 474997 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा चुका है। इनमें से काफी संख्या में लाभार्थी ऐसे हैं, जिनकी दूसरी डोज छूट रही है। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार दूसरी डोज देकर उनका टीकाकरण पूर्ण करना चाहती है। लिहाजा, शनिवार का दिन केवल दूसरी डोज वालों के लिए निर्धारित किया गया है। हालांकि, सोमवार से शुक्रवार की अवधि में भी लोग दूसरी डोज लगवा सकते हैं।टीकाकरण केंद्रों पर सुबह नौ से 11 बजे तक उन्हें टीके की डोज लगाई जाएगी जो टीका लगवाने के लिए स्लाट बुक करा चुके हैं। इसके बाद उन सभी लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। जो स्लाट बुक नहीं करा सके हैं उन्हें टीकाकरण केंद्र पर अपना आधार कार्ड या अन्य कोई भी पहचान पत्र और मोबाइल नंबर लेकर जाना अनिवार्य होगा। इसके बिना उन्हें टीका नहीं लगाया जा सकेगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि टीकाकरण करने के लिए जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सत्र लगाए जाएंगे। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है।—–

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कुल 4099 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से 18 से 44 आयु वर्ग के 2836 लोगों को टीके की पहली डोज लगाई गई है। 45 से ऊपर की उम्र के 611 लोगों को पहली डोज लगाई गई है। 18 से 44 आयु वर्ग के 178 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। जबकि 45 से ऊपर की उम्र के 474 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद सभी लोग स्वस्थ हैं।