महाशिवरात्रि पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, एडीजी ने की समीक्षा बैठक



हापुड़ : आगामी महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए एडीजी, मेरठ जोन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक समेत जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। वही बैठक के दौरान एडीजी ने सभी अधिकारियों को महाशिवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रमुख शिवालयों, मंदिरों और जलाभिषेक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी और निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। एडीजी ने अपराध नियंत्रण और लंबित विवेचनाओं के निस्तारण को लेकर गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में सक्रिय अपराधियों की निगरानी बढ़ाई जाए और लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमित गश्त करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के साथ—साथ संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती और खुफिया तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारियों को स्थानीय शांति समितियों के साथ समन्वय बनाकर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए। अधिकारी जनता के बीच जाएॅं उनसे सहयोग लेने के लिए कहे और उनसे अपील करें कि वे क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखा जा सके।

Please follow and like us:
Pin Share