जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक टैंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार जनपद अमरोहा से एक कैंटर में सवार कुछ लोग गणपति विसर्जन के लिए गढ़ आए थे।
वापस लौटते समय चैक पोस्ट शनि मंदिर के पास कैंटर अनियंत्रित हो गया और खंबे से टकराकर पलट गया। हादसे में अमरोहा निवासी सौरभ, रोहित और पारस घायल हो गए जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।