
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एलएन रोड पर स्थित एक लड़की के गोदाम की दीवार में कूमल कर अंदर घुसकर बृहस्पतिवार रात चोरों ने हजारों का माल चोरी कर लिया।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्री नगर निवासी संजीव कुमार गोयल ने बताया कि थाना देहात क्षेत्र के एलएन पब्लिक स्कूल के पास उनका लकड़ी का गोदाम है। जहां उसने अारा मशीन भी लगा रखी है। बृहस्पतिवार रात चोरों ने गोदाम से दो विद्युत मोटर, दो बैट्री , सीसीटीवी कैमरे की डीवीअार समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि तहरीर के अाधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।