
हापुड – कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड़ स्थित रेड चीफ के शोरूम में बीती रात छत मे कुबल करकें करीब बीस हजार रूपयें की नगदी तथा लाखों रूपयें की कीमत का सामान चोरी कर ले गयें। मौके पर पहुंची पुलिस नें सीसीटीवी कैमरों की मदद सें चोरी की तलाश में जुट गयी है। नगर के दिल्ली रोड़ स्थित सबली मोड़ के पास रेड चीफ सें जूतों एवं कपड़ों का शोरूम है। गुरूवार की रात को चोरों नें सीढी के रास्तें शोरूम की छत पर पहुंच कर दीवार मेें कुबल कर शोरूम में घुसकर गल्लें में रखें करीब बीस हजार रूपयें नगद तथा करीब दों लाख रूपयें सें अधिक का कीमती सामान चोरी कर ले गयें। शुक्रवार की सुबह के समय जब शोरूम के कर्मचारी शोरूम पर पहुंचें तों शोरूम में रखा हुआ सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा था। तथा शोरूम सें बीस हजार रूपयें नगदी तथा लाखों रूपयें का कीमती सामान भी गायब था। शोरूम के मैनेजर प्रमोद पांडें नें घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलतें ही सीओं सिटी जितेद्र शर्मा एव एसएसआई हरि सिहं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गयें। तथा चोरी की घटना को लेकर शोरूम के कर्मचारियों सें जानकारी प्राप्त की। पुलिस नें शोरूम में लगें सीसीटीवी कैमरें की फुटेज भी अपनें कब्जें में ले ली है। शोरूम के मैनेजर प्रमोद पांडें नें थानें में चोरी की तहरीर दे दी है। पुलिस नें चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सीओं सिटी जितेन्द्र शर्मा नें बताया कि सीसीटीवी कैमरें की फुटेज पर चोरों की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा।