एक माह पूर्व जेल से छूटकर आए एक युवक का कार सवार तीन लोगों ने अपहरण का प्रयास किया। जिसकी सूचना पर पुलिस में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक सहित कार सवार तीनों लोगों हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक कुछ दिन पूर्व एक मामले में जेल गया था। एक माह पूर्व वह जेल से आ गया। सोमवार को युवक अपने भाई के साथ नगर के स्याना चौपले पर बाइक से जा रहा था।
तभी कार से सवार होकर आए तीन लोगों ने उसकी बाइक को टक्कर मार कर उसको गिरा दिया। इससे पहले ही वह कुछ समझ पाता कि कार से उतारे तीनों लोगों ने उसको उठाकर कार में डालकर अपहरण का प्रयास करने लगे।
तभी उसने शोर मचा दिया। घटना की सूचना पर पुलिस में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार तीनों लोगों सहित पीड़ित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में कार सवार एक युवक ने बताया कि पीड़ित युवक उसके साथ जेल में बंद था। वहां उसने वहां उससे दस हजार रुपये उधार लिए थे। वह अपने रुपये लेने के लिए अाया था। रुपये लेने के दौरान उसने झूठी सूचना दे दी।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। अपहरण की सूचना फर्जी पाई गई जांच पड़ताल की जा रही है।