
● निजी अस्पताल की कैंटीन पर काम कर रही थी युवती
● पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को भेजा अस्पताल, जांच में जुटी पुलिस
● थाना देहात क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड का मामला
हापुड़- थाना देहात क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड पर मंगलवार की रात को एक निजी अस्पताल के बाहर कैंटीन पर काम कर रही युवती से युवक ने छेड़छाड़ कर दी। युवती के विरोध करने पर मारपीट कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन युवक अस्पताल में जाकर छिप गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक अस्पताल के बाहर कैंटीन पर मंगलवार को युवती काम कर रही थी। इस दौरान अस्पताल में काम करने वाला मनचला युवक आया और प्यार का इजहार करने लगा। युवती के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। युवती ने फोन कर कैंटीन संचालक को जल्दी ही कैंटीन पर आने को कहा कैंटीन संचालक को आने के बाद युवती ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया तो, मनचले युवक ने कैंटीन संचालक के साथ मारपीट कर दी। बीच बचाव में आई युवती के साथ भी जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। कैंटीन संचालक का शोर सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने मनचले युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो मनचला युवक अस्पताल में जाकर छिप गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, तब तक वो फरार हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि पीड़िता को अस्पताल में भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मनचले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।