गुरुवार को किसानों व व्यापारियों के मध्य हुए समझौते के बाद हड़ताल को समाप्त कर दिया गया है किसान व व्यापारी नेताओं ने एक दूसरे का सम्मान करते तथा एक परिवार की तरह रहने का संकल्प को दोहराया।
धान का कम मूल्य मिलने का आरोप किसान नेताओं ने व्यापारियों पर लगाया और सिम्भावली के किसान नेता कुशलपाल आर्य ने धान व्यापारी राजेंद्र कुमार व नरेश त्यागी के विरुद्ध मारपीट करने, चैन व नकदी लूटने की रिपोर्ट थाना हापुड़ देहात मे दर्ज करा दी। एक झूठी रिपोर्ट पर व्यापारी भड़क उठे और व्यापारी हड़ताल कर धरने व प्रदर्शन पर उतर आए।
व्यापारी ने भी किसान नेताओं पर लूट आदि की संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी। गुरुवार की सुबह होते ही व्यापारी फिर धरने पर बैठ गए। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन संघर्ष की अगुवाई में सैकड़ो किसान भी नवीन मंडी में पहुंचे और समझौता शुरु हो गया।
व्यापारी नेता ललित अग्रवाल छावनी वालों ने कहा कि किसान और व्यापारी एक परिवार है। व्यापारी को सुरक्षा की गारंटी चाहिए। किसानों ने व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया जिस पर व्यापारियों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी।