हापुड़, प्रवीण शर्मा। मुम्बई के हित एण्ड़ रन को अभी लोग भूला नही पाये थे कि नगर कोतवाली क्षेत्र के अलंकनंदा अपार्टमेंट कम्पाउड़ में अधिकारी के नाबालिग बेटे का कार से कोहराम मचाने कावीडियों सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नाबालिग ने कार से कम्पाउड़ में खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मारकर परखच्चे उड़ दिए। जिससे अलंकनंदा अपार्टमेंट रह रहे लोगों में हड़कम्प मच गया। गनीमत रही कि गाड़ियों में कोई मौजूद नही था जिसके चलते हादसे में कोई हताहत एवं घायल नही हुआ। वही मामला अधिकारी के बेटे से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने मामले में फिलहाल चुपी साध ली पुलिस का कहना कि ऐसी किसी घटना की उन्हे कोई जानकारी नही है यदि कोई शिकायत आती है तो उसके आधार पर कार्रवाई जायेगी।
जानकारी के अनुसार व्यापारी सुशील सिंहल बताया कि औषधि विभाग में तैनात अधिकरी 10 वर्षीय बेटे राजकुमार (काल्पनिक नाम) नाबालिग बेटे को डग्गामार कार से आनंद विहार स्थित अलंकनंदा अपार्टमेंट कम्पाउड़ में 23 जून की रात्रि करीब 10 बजे अपने औषधि विभाग में तैनात महिला अधिकरी पति संग गाड़ी चलाना सिखा रही थी। ड्राईविगं के दौरान नाबालिग बेटे का डग्गामार कार से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान कार बैक गैयर में दौड़ गई। जिससे कैम्पस में खड़ी तीन अन्य कारों में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे के दौरान हड़कम्प मच गया। इस दौरान कई बच्चे व महिलाएं बाल-बाल बच गई। इस लापहरवाही के कारण अलंकनंदा अपार्टमेंट में खड़ी मारुती ब्रेज़्ज़ा,वेगनार,एक्सएलसिक्स कारों छतिग्रस्त हो गई। औषधि विभाग में तैनात अधिकरी के रसूक के डर से अलंकनंदा अपार्टमेंट रहने वाले लोगों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी। इस घटना का वीड़ियों और फोटो सोशल मीड़िया पर वायरल होने के बाद जिले में हड़कम्प मच गया। उक्त घटना के बाद से अलंकनंदा अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में घटना के बाद से आक्रोश फैला हुआ है। वही उक्त घटना के बारे में स्थानीय पुलिस से बात की गई लेकिन पुलिस ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने से इंकार कर दिया। अगर इस घटना से सम्बंधित कोई तहरीर एवं सूचना मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।