
हापुड़ (तुषार जैन) – रेलवे-स्टेशन अधीक्षक हापुड अजब सिंह ने बताया कि अब मेरठ-लखनऊ वन्देभारत ट्रेन 27 जौलाई से यात्रियो के लिए हापुड रेलवे-स्टेशन पर रूका करेगी। यह ट्रेन प्रातःकाल 7 बजकर 8 मिनट पर हापुड रेलवे-स्टेशन पहुंचा करेगी तथा 7 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ के लिए प्रस्थान किया करेगी, 27 अगस्त से इस ट्रेन का विस्तार बनारस (काशी) तक होगा, कल 27 जौलाई को हापुड मेरठ सांसद अरूण गोविल तथा रेलवे के अधिकारी प्रातःकाल प्रथम दिन हापुड ठहराव के समय रेलवे-स्टेशन पर उपस्थित रहेगे।