बाइक पर स्टंट की कीमत – 20 हजार का जुर्माना!



हापुड़: यूपी के जनपद हापुड़ में स्टंटबाजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के पॉश कॉलोनी न्यू शिवपुरी से आया है, जहां एक युवक बाइक पर लेटकर खतरनाक स्टंट करता नजर आया। इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया वही ट्रफिक पुलिस का दावा है कि शहर में नियमित चेकिंग की जाती है, लेकिन इस वीडियो ने इन दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी रेलवे रोड चौकी के सामने एक कार सवार का स्टंट वीडियो वायरल हुआ था। कई बार पुलिसकर्मी खुद स्टंटबाजों की चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं। यातायात प्रभारी छविराम ने बताया कि जांच में बाइक का मालिक वरुण कुमार निकला। पुलिस ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ₹20,000 का चालान काटा है। यातायात पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि स्टंटबाजों की जानकारी दें और संभव हो तो उनके वीडियो या फोटो भी साझा करें। अब ऐसे स्टंटबाजों के लाइसेंस रद्द करने और भारी जुर्माना लगाने का भी फैसला लिया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share