जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारी करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण : जिलाधिकारी



हापुड़। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा प्रतिदिन अपने नियमित समय प्रात:10:00 बजे से अपने कार्यालय में जनसुनवाई करती है। इस दौरान शुक्रवार को डे ऑफिसर के रूप में डिप्टी कलेक्टर ईला प्रकाश उपस्थित रही। बताते चले कि जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के द्वारा प्रतिदिन की तरह आज भी जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष निराश्रित बच्चों के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई जिसमें दो मासूम बच्चों जिनके मां-बाप की मृत्यु हो चुकी है तथा रिश्तेदारों द्वारा बच्चों को घर से निकालकर घर अपने नाम कर लिया हैं। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि तहसीलदार हापुड़ से समन्वय स्थापित करते हुए समस्या की गहनता से जांच करें, जांच के उपरांत समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत दोनों बच्चों को लाभान्वित भी किया जाए। जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी महोदया को राजस्व, नगर पालिका, पुलिस विभाग, विकास विभाग सम्बंधित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। इस दौरान शिकायतकर्ताओं द्वारा आय, जाति प्रमाण पत्र, विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, आधार कार्ड, विद्युत व्यवस्था बाधित होने, आपसी लड़ाई—झगड़ा, स्कूल में प्रवेश, गृह कलेश से सम्बंधित शिकायतों से जिलाधिकारी महोदया को अवगत कराया गया। इस दौरान कार्यालय पर जनसुनवाई हेतु शिकायतकर्ताओं का आवागमन रहा। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने शिकायत सुनते हुए क्रमवार सभी शिकायतकर्तओ की शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ किए जाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदया ने शिकायतों से सम्बंधित अधिकारियों को शिकायत प्रेषित करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत का निस्तारण समयान्तराल में पूर्ण गुणवत्ता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए।  जिलाधिकारी द्वारा अंतिम व्यक्ति की शिकायत सुनने तक जनसुनवाई की गई।

Please follow and like us:
Pin Share