दिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव



हापुड़ : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छपकौली में एक युवक का कमरे के अंदर फंदे पर लटका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की कई पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।वही जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव छपकौली में एक युवक का शव कमरे के अंदर फंदे पर लटका हुआ मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारकर कब्जे में लेकर मामले की जांच की। उन्होंने ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि घटनास्थल पर जाकर देखा तो युवक ने कमरे के छत में लगे हुक में रस्सी से लटका हुआ है। जिससे आत्महत्या जैसी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता, अन्य पहलुओं पर ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। मृतक युवक का नाम गौरव कुमार है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार वह अधिक नशा करता था। उसके पिता कृष्णपाल काफी समय पहले गांव छोड़कर चले गए थे,जबकि मृतक की मां का देहांत करीब बीस साल पहले हो गया था। मृतक घर में वह अकेला रहता था। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों पता चल पायेगा। जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Please follow and like us:
Pin Share