
हापुड़: कोतवाली पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित सेना पड़ाव की करोड़ों रुपये की सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा करने की कोशिश की। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर भूमि पर किए गए कब्जे को ध्वस्त कर दिया। भूमाफियाओं ने सेना पड़ाव की भूमि पर बाउंड्री बनाने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। मौके पर बुलडोजर चलवाकर कब्जे की स्थिति को समाप्त किया गया। पुलिस ने भूमाफियाओं के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और जल्द ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एसडीएम सदर इला प्रकाश ने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं से सख्ती से निपटा जाएगा और भूमि को किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे से बचाने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। एएसपी विनीत भटनागर ने भी कहा कि भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें किसी भी हालत में छोड़ने का कोई सवाल नहीं है।