
हापुड़— जिले के शिक्षकों और कर्मचारियों ने वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय की शिथिल कार्यशैली और लापरवाही के विरोध में आज एक दिवसीय अनशन शुरू कर दिया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के जिला महामंत्री सतेंद्र कुमार शिशौदिया के नेतृत्व में शिक्षकों ने यह कदम उठाया। आपको बता दे कि संघ के पदाधिकारियों के अनुसार, वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय की उदासीनता के कारण शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन कई महीनों से रुका हुआ है। दीपावली का बोनस और एरियर भी अब तक जारी नहीं किया गया है। जिससे सैकड़ों शिक्षकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस विषय में 7 जनवरी 2025 और 5 फरवरी 2025 को संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपे गए थे। जिसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में एक दिवसीय धरना दिया। एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को भी सौंपा। शिक्षकों ने जिन माँगों को लेकर अनशन किया, कि उन्हे एक जनवरी माह का वेतन व दीपावली बोनस एवं एरियर का तत्काल भुगतान किया जाये,और वित्त एवं लेखाधिकारी की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए सुधार लाने का अग्रह किया गया। शिक्षकों के लंबित पड़ी समस्याओं को तत्काल समाधान किया जाये। संघ के जिला महामंत्री सतेंद्र कुमार शिशौदिया ने बताया कि शिक्षक बार-बार अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याओं को रख चुके हैं। लेकिन किसी भी स्तर पर सकारात्मक समाधान नहीं निकला। वही शिक्षकों ने माँग पूरी नही होने पर प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी माँगें पूरी नहीं हुईं,तो वे अपने एक दिवसीय अनशन को क्रमिक अनशन में बदलने के लिए बाध्य होंगे।